Shoaib Akhtar dismissed Sachin Tendulkar IPL: मुंबई इंडियंस के लिए, मौजूदा सीजन के तीसरे मैच में, पंजाब के 23 साल के खब्बू पेसर अश्विनी कुमार ने आईपीएल डेब्यू किया और कोलकाता नाइट राइडर्स के मिडिल आर्डर को तहस-नहस कर दिया। अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल के विकेट और आईपीएल डेब्यू पर 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए (3 ओवर में 4-24)। आईपीएल में अपनी पहली गेंद पर ही विकेट का रिकॉर्ड भी बना।
उनसे पहले, आईपीएल डेब्यू पर 4 विकेट लेने वालों की लिस्ट में (प्रदर्शन के क्रम में) अल्ज़ारी जोसेफ (6-12, मुंबई-हैदराबाद, हैदराबाद, 2019), एंड्रयू टाई (5-17, गुजरात लायंस-रॉयल पुणे सुपरजायंट, राजकोट, 2017), शोएब अख्तर (4-11, केकेआर-दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता, 2008) और केवोन कूपर (4-26, आरआर-किंग्स इलेवन पंजाब, जयपुर, 2012) के नाम थे। ये नाम पढ़ते हुए एक चौंका देने वाला नाम शोएब अख्तर का है। आम सोच यही है कि पाकिस्तान के क्रिकेटर आईपीएल में नहीं खेलते। सच ये है कि 2008 सीजन में पाकिस्तान के क्रिकेटर आईपीएल खेले थे।
शोएब तब तेज गेंदबाजी में बड़ा नाम थे और पाकिस्तान की तेज गेंदबाजों की कड़ी में उन्हें ख़ास चर्चा मिलती थी। इमरान, वसीम और वकार की विरासत का उत्तराधिकारी कहते थे उन्हें। चर्चा की वजह सिर्फ उनकी तेज गेंदबाजी नहीं, तरह-तरह के विवाद भी थे जिनमें गलत एक्शन, बॉल टेंपरिंग, टीम के साथियों से झगड़े, अपने ही बोर्ड पर कोर्ट में केस, लंबे प्रतिबंध, भारी जुर्माना, करियर को खतरे में डालने वाली चोटें और यहां तक कि डोपिंग का आरोप भी। इसीलिए न तो ढेरों मैच खेल पाए और न ही वह तारीफ़ मिली, जो मिल सकती थी।