पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मौजूदा टी-20 कप्तान सलमान आगा को जमकर फटकार लगाई है और उनकी जगह पर सवाल उठाए हैं। मोहम्मद रिज़वान के टी-20 टीम से बाहर होने के बाद आगा को टीम का कप्तान बनाया गया था और वो अब तक अपेक्षित परिणाम देने में नाकाम रहे हैं। ये दूसरी बार था जब पाकिस्तान भारत से आसानी से हार गया और आगा के कई फैसले सवालों के घेरे में आ गए हैं।
पाकिस्तानी टीम चयन को लेकर एक और अजीब फैसला आया, जब हसन नवाज को मैच से बाहर कर दिया गया और आगा को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया। अख्तर ने टैपमैड पर एक बातचीत के दौरान इन फैसलों पर सवाल उठाए और कहा कि नवाज चौथे नंबर पर आकर पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने के लिए ज़रूरी गति दे सकते थे। आगा के बारे में बात करते हुए, इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने दावा किया कि वो टीम की सबसे कमज़ोर कड़ी थे, जिन्हें पता ही नहीं था कि उन्हें क्या करना चाहिए।
अख्तर ने कहा, "जहां तक कप्तान की बात है, तो उसे वैसे भी पता नहीं है कि वो क्या कर रहा है, किस तरह की कप्तानी कर रहा है या वो खुद कैसे खेल रहा है। यही सबसे कमज़ोर पक्ष है और कोई इस बारे में बात नहीं करता। क्या वो उस स्थान पर खेलने के लायक भी है जहां वो बल्लेबाजी कर रहा है? यही सबसे बड़ा सवाल है। वो असल में क्या करता है? ठीक है, वो छठे नंबर पर आता है। एक प्रतिभा के तौर पर वो क्या पैदा करता है? उसकी तुलना करें जब तिलक आता है, जब हार्दिक पांड्या आता है, कोई तुलना नहीं है। ठीक है, वो एक "अच्छा लड़का" हो सकता है, कुछ लोगों की नज़र में वो एक "अच्छा कप्तान" हो सकता है, लेकिन वो असल में कौन सी प्रतिभा पैदा करता है? यही सबसे बड़ा सवालिया निशान है। वो सबसे कमज़ोर कड़ी है।"