इंडिया ने 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऐसी हरकत कर दी कि शोएब अख्तर तक का गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल, PCB के एक भी शख्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में शिरकत नहीं की। पाकिस्तान खुद इस टूर्नामेंट का होस्ट था, लेकिन ट्रॉफी प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कोई PCB का शख्स मौजूद ही नहीं था। ये देख शोएब भाई का दिमाग ही घूम गया।
शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "इंडिया ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली, लेकिन मुझे बहुत अजीब लगा कि पाकिस्तान होस्ट था और फिर भी कोई PCB का शख्स ट्रॉफी देने स्टेज पर नहीं दिखा। ये मेरी समझ से बाहर है। भाई, ये वर्ल्ड स्टेज है, कोई मजाक नहीं। दिल से बहुत दुख हुआ ये देखकर।"
VIDEO:
This is literally beyond my understanding.
mdash; Shoaib Akhtar (shoaib100mph) March 9, 2025
How can this be done???championstrophy2025 pic.twitter.com/CPIUgevFj9