पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म बेशक इस समय पाकिस्तान की एशिया कप की टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्होंने एक प्रदर्शनी मैच में अपने शानदार शॉट्स के चलते एक बार फिर से फैंस का ध्यान खींच लिया। पेशावर ज़ालमी और लीजेंड्स इलेवन के बीच खेले गए इस मुकाबले में बाबर का सामना हुआ पाकिस्तान के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर से।
अपने समय में तेज़ रफ्तार गेंदों से बल्लेबाज़ों को डराने वाले अख्तर इस मैच में कुछ फीके नज़र आए, जबकि बाबर ने उनकी बढ़ती उम्र का फायदा उठाते हुए जमकर चौके-छक्के लगाए। बाबर ने पहले लेग साइड पर एक लंबा छक्का जड़ा और फिर लगातार दो चौके लगाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। बाबर और अख्तर की ये भिड़ंत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
हालांकि, बाबर की पारी लंबी नहीं चली और वो 23 गेंदों में 41 रन बनाकर सईद अजमल की गेंद पर बोल्ड हो गए। ज़ालमी की टीम पूरी तरह बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन 14.4 ओवरों में ही 144 पर सिमट गई। शोएब अख्तर के नाम दो ओवरों में 35 रन गए, जबकि अब्दुल रज्जाक (3/18) और शाहिद अफरीदी (3/10) ने तीन-तीन विकेट लेकर चमक दिखाई। अजमल और मोहम्मद हफीज ने दो-दो विकेट चटकाए।
Shoaib Akhtar bowling to Babar Azam | Exhibition Match | Zalmi vs Legends XI | Zalmi TV #BabarAzam #ShoaibAkhtar #ExhibitionMatch #Cricket #ZalmiTV pic.twitter.com/hFhBiKu06p
— Zalmi TV (@zalmitvlive) August 30, 2025