Sachin Tendulkar Famous Uppercut Shot in IML 2025: सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 (International Masters League T20 2025) का खिताब अपने नाम कर लिया है। बीते रविवार, 16 मार्च को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेले गए फाइनल में इंडिया मास्टर्स (India Masters) ने विपक्षी टीम वेस्टइंडीज मास्टर्स (West Indies Masters) को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
इस मैच में भारत को जीत के लिए 120 गेंदों में 149 रनों का टारगेट मिला जिसे भारत ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अंबाती रायडू के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे। रायडू ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली गेंद से ही विपक्षी टीम पर हमला बोल दिया, जबकि तेंदुलकर ने अपनी क्लास दिखाते हुए कई खूबसूरत शॉट खेले।
सचिन ने आउट होने से पहले 18 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए और उनकी इस पारी में दो शॉट्स ऐसे थे जिन्हें देखकर भारतीय फैंस को 2003 का वर्ल्ड कप याद आ गया। सचिन ने छठे ओवर में दो बैक टू बैक अपर कट लगाए जिसके चलते फैंस को उनकी 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी की याद आ गई जहां उन्होंने शोएब अख्तर के खिलाफ भी फेमस अपर कट खेला था और गेंद छक्के के लिए चली गई थी।
Upper cut!
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 16, 2025
Watch the Grand Finale LIVE now on @JioHotstar, @Colors_Cineplex & @CCSuperhits! #IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/N7u94Tfp8h