भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने एक मजेदार अंदाज़ में खुद को भारत का बेस्ट विकेटकीपर बताया। उनके इस बयान ने फैन्स के बीच खूब चर्चा बटोरी है। उन्होंने मजाकिया लहजे में ऐसा क्यों कहा, यह जानने के लिए आपको सबसे पहले सारी कहानी समझनी होगी।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान और टीम इंडिया के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वजह है उनका एक दिलचस्प जवाब, जो उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत के दौरान दिया।
दरअसल, महाराष्ट्र की टीम ने बुची बाबू इनविटेशनल टूर्नामेंट का पहला मैच छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेला। इसके बाद ऋतुराज बच्चों से मिले। बातचीत के दौरान जब एक बच्चे ने पूछा, “आपका भारत का बेस्ट विकेटकीपर कौन है?” तो सबको लगा कि जवाब धोनी या किसी और दिग्गज का होगा। लेकिन ऋतुराज ने मज़ाकिया अंदाज़ में खुद की ओर इशारा करते हुए कहा, “तुमने मेरी कीपिंग देखी है? जाओ यूट्यूब पर देखो, शोएब अख्तर को देखने की बजाय मेरी कीपिंग देखो।” इतना सुनते ही वहां मौजूद बच्चे हंसने लगे।