कैंडी, 15 नवंबर (CRICKETNMORE)| रोशन सिल्वा (85), दिमुथ करुणारत्ने (63) और धनंजय डी सिल्वा (59) के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका ने यहां पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में 336 रन का स्कोर बना लिया। इंग्लैंड को पहली पारी में 290 रन समेटने वाली श्रीलंका के पास अब 46 रन की बढ़त है। इंग्लैंड ने इसके जवाब में अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक ओवर बल्लेबाजी की लेकिन अपना खाता नहीं खोल पाया।
मेहमान इंग्लैंड अभी श्रीलंका के स्कोर से 46 रन पीछे है जबकि उसके पूरे 10 विकेट सुरक्षित है।
इससे पहले, श्रीलंका ने अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 26 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 32 रन के अंदर अपना दूसरा विकेट गंवाया। इसके बाद करुणारत्ने और धनंजय डी सिल्वा ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की।