न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। कई सालों तक कीवी मध्य क्रम की रीढ़ रहे रॉस टेलर एक बार फिर से लाइमलाइट में आ चुके हैं। हाल ही में, टेलर ने 'ब्लैक एंड व्हाइट' टाइटल से एक आत्मकथा लिखी है और उस पुस्तक में, उन्होंने भारत के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की एक घटना का वर्णन किया है।
टेलर ने अपनी आत्मकथा में जिस घटना का वर्णन किया है उसके मुताबिक टेलर और राहुल दोनों बाघ को देखने के लिए राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क का दौरा किया था। टेलर ने ये भी बताया कि इस दौरान आम जनता को बाघ को देखने की तुलना में द्रविड़ में अधिक रुचि थी और वो उनकी फैन फॉलोइंग देखकर हैरान रह गए।
टेलर ने अपनी आत्मकथा में कहा, "मैंने द्रविड़ से पूछा, 'आपने कितनी बार बाघ देखा है?' उन्होंने कहा, 'मैंने कभी बाघ नहीं देखा।' मैं 21 बार आ चुका हूं और एक भी बाघ नहीं देखा। मैंने सोचा, 'क्या? 21 सफारी की और एक भी बाघ नहीं देख। सीरियसली, अगर मुझे ये पता होता, तो मैं भी नहीं जाता। मैंने कहा होता, “नहीं धन्यवाद, मैं डिस्कवरी चैनल देखूंगा।"