Advertisement
Advertisement
Advertisement

बेन स्टोक्स,इशांत शर्मा समेत इन 5 खिलाड़ी का IPL नीलामी में आधार मूल्य 2 करोड़ रुपए

7 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 के लिए 20 फरवरी को बेंगलौर में होने वाली नीलामी में ज्यादा से ज्यादा 799 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स

Advertisement
बेन स्टोक्स,इशांत शर्मा समेत इन 5 खिलाड़ी ने IPL नीलामी में आधार मूल्य 2 करोड़ र
बेन स्टोक्स,इशांत शर्मा समेत इन 5 खिलाड़ी ने IPL नीलामी में आधार मूल्य 2 करोड़ र ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2017 • 10:03 AM

7 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 के लिए 20 फरवरी को बेंगलौर में होने वाली नीलामी में ज्यादा से ज्यादा 799 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और कप्तान इयॉन मॉर्गन उन 7 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने उच्चतम आधार मूल्य (Base Price) 2 करोड़ रूपए रखा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2017 • 10:03 AM

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन और पैट कमिंस औऱ श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने अपना आधार मूल्य 2 करोड़ रूपए रखा है। जिन खिलाड़ियों ने अपना आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपए रखा है उनमें इंग्लैंड के जानी बेयरस्टॉ, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन और ब्रैड हाडिन, साउथ अफ्रीका के काइल अबोट और वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर शामिल हैं। 

Trending

सभी फ्रेंचाइजी को इस हफ्ते के अंत तक अपने विकल्प चुनने हैं, जिसके बाद यह खिलाड़ियों की लिस्ट छोटी हो जाएगी।

बांग्लादेश और पाकिस्तान को छोड़कर आठ देशों के इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव रखने वाले 160 खिलाड़ी इसमें शामिल हैं। इसके अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के 639 खिलाड़ी नीलामी की लिस्ट में शामिल हैं। 

यह 2018 में टीमों का गठन नए सिरे होगा। खिलाड़ियों को कॉंट्रेक्ट इस सीजन के बाद खत्म हो जाएगा और आईपीएल 2018 के लिए होने वाली नीलामी कई बड़े खिलाड़ियों को नए सिरे से नीलामी में भाग लेना पड़ेगा। 

दो साल के बाद झलने के बाद चुन्नई सुपर किंग्स औऱ राजस्थान रॉयल्स की टीम भी 2018 आईपीएल का हिस्सा बन सकती हैं। लेकिन यह फैसला आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल करेगी।

ये भी पढ़ें: बीसीसीआई के इस दिग्गज का बयान, श्रीसंत कर सकते हैं टीम इंडिया में वापसी

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश को लगा झटका, दिग्गज बाहर

 

Advertisement

TAGS
Advertisement