पाकिस्तान सुपर लीग का पांचवां मैच पेशावर ज़ाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया था। इस मैच को इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपने सलामी बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 9 विकेटों से जीत लिया। लेकिन इसी बीच पेशावर ज़ाल्मी के बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड ने भी अपने बल्ले का दम दिखाया और 70 रनों की पारी खेली।
इस पारी में रदरफोर्ड ने 152.17 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 46 बॉल पर 70 रन बनाए जिसके दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले। दरअसल रदरफोर्ड मैच के 13वें ओवर तक काफी संघर्ष करते नज़र आ रहे थे, लेकिन शादाब के एक ओवर ने रदरफोर्ड के लिए गेम बदल कर रख दिया और उनकी खोई हुई लय वापिस आ गई।
पेशावर की बल्लेबाजी के दौरान 13वां ओवर शादाब खान करने आए थे, इस ओवर से पहले रदरफोर्ड 25 बॉल पर सिर्फ 22 रन ही बना सके थे, लेकिन उन्होंने शादाब को निशाने पर लिया और ओवर की तीसरी बॉल पर 82 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया। छक्का लगाने के बाद इस बल्लेबाज ने शादाब की अगली दो बॉल पर भी लगातार एक चौका और फिर एक छक्का लगाया। शादाब के इस ओवर से कुल 19 रन आए थे।