पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के दूसरे मैच में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वो टी20 क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले पाकिस्तान के दूसरे और और दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन गए है। इसके अलावा वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले 5वें पाकिस्तानी बन गए है।
ऐसा करने वाले दूसरे पाक क्रिकेटर
बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 20 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। बाबर को इस मैच से पहले टी-20 क्रिकेट में 11000 रन बनाने के लिए 11 रन की जरुरत थी जिसे उन्होंने आसानी से बना लिया। उनके नाम अब 308 मैचों में 11,020 रन हो गए है। वो ये कारनामा करने वाले पाकिस्तान के दूसरे और पाकिस्तान के दूसरे और दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन गए है। पाकिस्तान के लिए उनसे पहले यह मुकाम सिर्फ शोएब मलिक ने ही हासिल किया है।