क्या आईपीएल 2021 में नजर आएंगे अर्जुन तेंदुलकर ? हरियाणा के खिलाफ डेब्यू के बाद लग सकती है नीलामी में बोली
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले अर्जुन तेंदुलकर अब आईपीएल 2021 के नीलामी पूल के लिए ‘Eligible’ हो गए हैं मतलब ये कि अब वो हमें आईपीएल के आगामी सीजन में भी खेलते हुए नजर
भारत में इस समय ऑलराउंडर्स की बिल्कुल भी कमी नहीं है और ऐसे में अर्जुन को आईपीएल में पदार्पण के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना होगा। आईपीएल का 2020 संस्करण 10 नवंबर को समाप्त हो गया था और आगामी संस्करण के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसलिए, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिए तारीखों और स्थानों को अंतिम रूप देने के लिए अपनी तैयारी खींच ली है।
Which Team Will Pick Him?
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#arjuntendulkar #sachintendulkar pic.twitter.com/pHTED9sqBpTrending
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 16, 2021
अर्जुन तेंदुलकर वैसे तो एक ऑलराउंडर हैं लेकिन अपने पहले ही मैच में वह नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे जो साफ इस बात को दर्शाता है कि अर्जुन अपनी बल्लेबाजी को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं। अर्जुन इस पारी में खाता नहीं खोल सके और 0 पर रन आउट हो गए वहीं गेंदबाजी में भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 3 ओवर में 34 रन लुटा दिए।