Advertisement
Advertisement
Advertisement

Syed mushtaq ali trophy

SMAT 2023: पंजाब ने पहली बार जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, फाइनल में बड़ौदा को 20 रन से हराया
Image Source: Google

SMAT 2023: पंजाब ने पहली बार जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, फाइनल में बड़ौदा को 20 रन से हराया

By Shubham Yadav November 07, 2023 • 11:14 AM View: 473

मंदीप सिंह की अगुवाई वाली पंजाब क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। पंजाब ने अनमोलप्रीत सिंह के पहले टी-20 शतक की बदौलत सोमवार को यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में बड़ौदा को 20 रन से हराकर अपनी पहली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत ली। पंजाब के लिए अनमोलप्रीत सिंह ने 113 रनों की धुआंधार पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

पंजाब ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 223 रन बनाए थे। पंजाब के लिए अनमोलप्रीत के अलावा नेहाल वढेरा ने भी 27 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली और ये सुनिश्चित किया कि पंजाब 200 के पार पहुंचे। वहीं, जवाब में बड़ौदा ने अपना पहला विकेट सिर्फ 5 रन पर गंवा दिया लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए निनाद राठवा (22 गेंद में 47 रन) और अभिमन्युसिंह राजपूत (42 गेंद में 61 रन) के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई जिसने बड़ौदा को मैच में बनाए रखा।

Related Cricket News on Syed mushtaq ali trophy

Advertisement