Vaibhav Suryavanshi Record: बिहार के 14 साल के सलामी बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने मंगलवार, 2 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) के 64वें मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाफ एक तूफानी शतक ठोककर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ वैभव सू्र्यवंशी ने कुछ बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 14 साल के वैभव ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर महाराष्ट्र के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और महज़ 61 गेंदों पर 7 चौके और 7 छक्के जड़कर नाबाद 108 रनों की पारी खेली। इसी के साथ अब वैभव सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सबसे कम उम्र में सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने 14 साल और 250 दिन की उम्र में ये कारनामा किया और महाराष्ट्र के ही खिलाड़ी विजय ज़ोल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने साल 2013 में 18 साल और 118 दिन की उम्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में शतक जड़ा था। इतना ही नहीं, इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 18 साल की उम्र होने से पहले टी20 फॉर्मेट में तीन शतक ठोके।