लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन ने बल्ले से बड़ा संदेश दे दिया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में उन्होंने हरियाणा के खिलाफ विस्फोटक शतक जड़ा। इस पारी के साथ ईशान ने टूर्नामेंट के इतिहास में खास रिकॉर्ड अपने नाम किए। अपनी इस कप्तानी पारी से ईशान ने झारखंड को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया।
झारखंड के कप्तान और भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन ने गुरुवार (18 दिसंबर) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में इतिहास रच दिया। हरियाणा के खिलाफ खिताबी मुकाबले में ईशान ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शतक जड़ा और टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज़ बन गए। इसके साथ ही वह SMAT फाइनल में शतक लगाने वाले पहले कप्तान और झारखंड के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
ईशान किशन ने हरियाणा के गेंदबाज़ी आक्रमण की जमकर धुनाई की। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने सिर्फ 46 गेंदों में अपना पांचवां SMAT शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 10 छक्के और 6 चौके निकले। हालांकि तेज़ गेंदबाज़ सुमित कुमार ने उन्हें आउट कर दिया, लेकिन तब तक ईशान हरियाणा की टीम का आत्मविश्वास तोड़ चुके थे।