Nitin Sai Yadav Video: भारत में घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) खेली जा रही है जिसमें बीते शुक्रवार, 12 दिसंबर को हैदराबाद की टीम ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 11.5 ओवर में 132 रनों का लक्ष्य हासिल करके 9 विकेट से बेहद ही शानदार जीत अपने नाम दर्ज की। गौरतलब है कि इसी बीच हैदराबाद के एक 21 साल के गेंदबाज़ नितिन साईं यादव (Nitin Sai Yadav) ने मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से बदला लिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना मुंबई की इनिंग के छठे ओवर में घटी। हैदराबाद के लिए ये ओवर 21 साल के बाएं हाथ के स्पिनर नितिन साईं यादव करने आए थे जिन्हें यशस्वी ने टारगेट करने का फैसला किया। यहां इस युवा गेंदबाज़ ने अपनी पहली दो गेंदें बिना कोई रन दिए डॉट की, लेकिन इसके बाद मानो यशस्वी उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गए और अगली तीन गेंदों पर तीन चौके ठोक डाले।
इसके बाद होना क्या था, यशस्वी ने एक और चौका जड़कर ओवर खत्म करने का मन बनाया, जिसे खेलने की कोशिश में उनसे बड़ी गलती हो गई। हैदराबाद के स्पिनर ने ये बॉल स्टंप लाइन में बल्लेबाज़ के पैड को टारगेट करके डिलीवर किया था जिसे यशस्वी अपने बैट से कनेक्ट नहीं कर सके और गेंदबाज़ के जाल में फंस गए। इस तरह वो 20 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेलकर आउट हुए जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।