सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए साई किशोर ने ऐसा तूफानी खेल दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने आए इस खिलाड़ी ने शुरुआत में लड़खड़ाई टीम को ना सिर्फ संभाला बल्कि 8 छक्कों की बरसात कर मैच पूरी तरह बदल दिया। गुजरात टाइटन्स के लिए लगातार गेंद से कमाल दिखाने वाले किशोर ने इस बार बल्ले से ऐसा धमाका किया कि विपक्षी गेंदबाजों को समझ नहीं आया कि प्लान करे तो करे क्या।
गुजरात टाइटन्स के स्टार स्पिनर साई किशोर ने गुरुवार (4 दिसंबर) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के लीग स्टेज के 93वें मैच में बल्ले से तूफानी प्रदर्शन करते हुए तहलका मचा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में त्रीपुरा के खिलाफ खेले गए मैच में साई किशोर ने इस बार गेंद नहीं, बल्कि बल्ले से अपना असली रंग दिखाया।
तमिलनाडु की टीम जब 26 रन पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में थी, तब साई किशोर नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने उतरे। शुरुआत में टिकने के बाद उन्होंने गियर बदलते हुए तीन चौके और ताबड़तोड़ 8 छक्के जमाए। 29 वर्षीय स्पिनर ने सिर्फ 39 गेंदों में नाबाद 87 रन की विस्फोटक पारी खेलकर मैच का पूरा रुख अपने नाम कर लिया।