बार-बार टीम इंडिया से बाहर किए जाने और चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज़ किए जाने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपने दम का सबूत फिर से पेश किया और साफ इशारा कर दिया कि उनका सफर अभी खत्म नहीं हुआ है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में जहां युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजरें हैं, वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ी अपनी वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इन्हीं में से एक नाम अनुवभी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का है, जो लंबे समय से टीम इंडिया में दोबारा जगह पाने का इंतज़ार कर रहे हैं।
शमी को हाल ही में एक बार फिर टीम चयन में नजरअंदाज़ कर दिया गया। कई फैंस को उम्मीद थी कि वह काफी समय बाद जरुर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी जगह बंगाल के ही खिलाड़ी आकाश दीप को मौका दे दिया। वहीं, इसके बाद शमी को वनडे और टी20 टीम में भी जगह नहीं मिली।