Ashok Sharma Record In SMAT: राजस्थान के 23 साल के गन गेंदबाज़ अशोक शर्मा (Ashok Sharma) ने बीते मंगलवार, 16 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) के मुकाबले में मुंबई के दो खिलाड़ियों को आउट करके इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि अब वो SMAT टूर्नामेंट के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में अशोक शर्मा ने अपने कोटे के 4 ओवर में मुंबई को 48 रन दिए और शार्दुल ठाकुर और अथर्व अंकोलेकर जैसे बल्लेबाज़ों को आउट किया। इसी के साथ उन्होंने SMAT के मौजूदा सीजन में अपने 22 विकेट पूरे किए और बडोदा के खिलाड़ी लुकमान मेरिवाला का रिकॉर्ड तोड़कर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने।
गौरतलब है कि लुकमान मेरिवाला ने साल 2013/14 के सीजन में बडोदा के लिए 9 मैचों में 21 विकेट चटकाए थे और ये महारिकॉर्ड बनाया था। वहीं अशोक शर्मा ने SMAT 2025 में राजस्थान के लिए 10 मैचों में 22 विकेट लेकर अब ये गज़ब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो मौजूदा सीजन के नंबर-1 बॉलर हैं, उनके बाद इस लिस्ट में हरियाणा के अंशुल कंबोज हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 20 विकेट लिए हैं।