भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) मौजूदा समय में बांग्ला के लिए घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) खेल रहे हैं जहां सोमवार, 08 दिसंबर को उन्होंने एक बार फिर अपनी तूफानी गेंदबाज़ी से धमाल मचा दिया और विपक्षी टीम हरियाणा के पूरे 4 विकेट लिए। इस 35 साल के बॉलर ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित करके एक बार फिर भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि बांग्ला और हरियाणा के बीच ये टी20 मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां मोहम्मद शमी पूरे मुकाबले के ही सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे। उन्होंने हरियाणा के बल्लेबाज़ों के बीच अपनी रफ्तार से जमकर कहर बरपाया और अपने कोटे 4 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने हरियाणा के विकेटकीपर यशवर्धन दलाल (31 रन), सुमित कुमार (13), आशीष सिवाच (01), और अमित राणा (01) का विकेट झटका।
इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर भारतीय चयनकर्ताओं को आईना दिखाया है और अपनी गेंदबाज़ी के दम पर अपनी फिटनेस साबित की है। खास बात ये भी है कि वो मौजूदा टूर्नामेंट के तीसरे और बांग्ला के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 7 मैचों में 16 विकेट लेकर ये कारनामा किया है। हालांकि 35 साल के मोहम्मद शमी जहां एक तरफ लगातार अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ चयनकर्ताओं की तरफ से उन्हें लगातार ही निराशा का सामना करना पड़ा है। भारतीय चयनकर्ता किसी भी फॉर्मेट में मोहम्मद शमी का चुनाव नहीं कर रहे हैं।