ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले सचिन तेंदुलकर ने कोहली को दिया ये खास टिप्स..
30 जनवरी,मुंबई (CRICKETNMORE)। मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का मानना है कि फरवरी के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारतीय टीम पसंदीदा होगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को कमजोर आंकना मेजबान टीम की गलती होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच
30 जनवरी,मुंबई (CRICKETNMORE)। मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का मानना है कि फरवरी के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारतीय टीम पसंदीदा होगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को कमजोर आंकना मेजबान टीम की गलती होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। पहला टेस्ट पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है।
पहले उसे साउथ अफ्रीका के हाथों और मिली और उसके बाद उसने पाकिस्तान को क्लीन स्विप किया। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान सचिन तेंदुलकर ने कहा “सचिन ने कहा, आप विपक्षी टीम को कमजोर आंकने की गलती नहीं कर सकते और ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है। भारतीय परिस्थितियों में खेलना काफी मुश्किल होता है और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी इस बात को जानते हैं। वह जिस तरह भी खेल रहे हों लेकिन आप उन्हें कमजोर आंकने की गलती नहीं कर सकते।“ मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार पारी से तोड़ी धोनी का रिकॉर्ड, कई नए कीर्तिमान भी बनाए
Trending
सचिन ने कहा मुझे पता है कि भारतीय टीम इस सीरीज के लिए जमकर तैयारी कर रही है। मुझे अपनी टीम पर पूरा विश्वास है। टीम अभी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम से मुकाबला कड़ा होगा।