Australia vs Pakistan 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार (14 दिसंबर) से शुरू पर्थ में होने वाले तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। लेग स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) घुटने की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ हुए चार दिवसीय वॉर्मअप मैच के दौरान अबरार को यह चोट लगी थी। आखिरी दो टेस्ट मैच में उनके खेलने को लेकर संशय है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को एक प्रैस रिलीज जारी कर कहा, “ अबरार टीम के साथ रहेंगे और पर्थ में इलाज कराएंगे। इसके बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले बाकी दौरे पर उनकी उपलब्धता को लेकर फैसला किया जाएगा।
अबरार के चोटिल होने के बाद पीसीबी ने स्पिन गेंदबाज साजिद खान को टीम में शामिल किया है। साजिद के बाद अन्य स्पिनर के तौर पर नौमान अली हैं।
पीएम XI के खिलाफ कैनबरा में हुए मैच मे अबरार अहमद ने 27 ओवर गेंदबाजी की थी। तीसरे दिन के खेल के दौरान अबरार ने 8 ओवर डाले थे और दर्द के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। इस मैच में अबरार ने 80 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया था।