Advertisement
Advertisement
Advertisement

सलमान बट्ट ने लगाई रिकी पोंटिंग की क्लास, कहा- 'पोंटिंग को 'Jet Lag' हो गया होगा'

सलमान बट्ट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की क्लास लगाई है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav August 17, 2022 • 20:16 PM
Cricket Image for सलमान बट्ट ने लगाई रिकी पोंटिंग की क्लास, कहा- 'पोंटिंग को 'Jet Lag'  हो गया होगा'
Cricket Image for सलमान बट्ट ने लगाई रिकी पोंटिंग की क्लास, कहा- 'पोंटिंग को 'Jet Lag' हो गया होगा' (Image Source: Google)
Advertisement

रिकी पोंटिंग ने हाल ही में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तुलना एबी डिविलियर्स से की थी लेकिन अब इस बयान को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने असहमति जताई है। बट्ट को लगता है कि पोंटिंग द्वारा की गई ये तुलना गलत है। यादव, इस समय ICC T20I रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं और कई दिग्गजों ने उनकी बल्लेबाजी को 360 डिग्री बताया है।

पोंटिंग ने भी सूर्यकुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सूर्यकुमार यादव की 360-डिग्री बल्लेबाजी शैली डिविलियर्स की याद दिलाती है। पोंटिंग का ये बयान जैसे ही सलमान बट्ट तक पहुंचा उन्होंने अपनी असहमति जताई और कहा कि डिविलियर्स की प्रतिभा की बराबरी कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कर सकता। 

Trending


अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए सलमान बट्ट ने कहा, “जिस तरह का क्रिकेट एबी डिविलियर्स ने खेला, मुझे लगता है कि हाल के इतिहास में भी किसी ने भी उनके जैसा क्रिकेट नहीं खेला है। उनका जिस तरह का प्रभाव था, विपक्षी टीमों को पता था कि अगर आप उन्हें आउट नहीं कर सकते तो आप मैच नहीं जीत सकते। रूट, विलियमसन, कोहली भी हैं जो दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज रहे हैं और उन्होंने अविश्वसनीय शतक बनाए हैं। रोहित शर्मा ने अपने दिन वनडे में 250 रन बनाए हैं। इसलिए, शायद पोंटिंग को जेट लैग हो गया होगा।”

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, 'उन्होंने अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया है। उसके पास प्रतिभा है और उसने अच्छा खेला है। लेकिन उनकी तुलना सीधे एबी डिविलियर्स से कर रहे हैं? पोंटिंग को थोड़ा और इंतजार करना चाहिए था। उन्हें अभी बड़े टूर्नामेंट में खेलना है। सच्चाई ये है कि एबी डिविलियर्स जैसा खिलाड़ी आज तक नहीं हुआ है। आप शायद उनकी तुलना विव रिचर्ड्स से कर सकते हैं।”


Cricket Scorecard

Advertisement