VIDEO: हीरो से विलेन बने आवेश खान, करन और आशुतोष ने 2 छक्के लगाकर मैच कर दिया खत्म
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 15 रन चाहिए थे और 19वें ओवर की जिम्मेदारी आवेश खान को मिली लेकिन वो हीरो बनने की जगह विलेन बन गए।
आईपीएल 2024 के 65वें मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच को जीतने के लिए पंजाब को 145 रनों का टारगेट मिला था जिसे उन्होंने 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया। हालांकि, जब पंजाब को आखिरी दो ओवर में 15 रन की दरकार थी तो संजू सैमसन ने गेंद अपने भरोसेमंद गेंदबाज़ आवेश खान को थमाई और उस समय लग रहा था कि ये मैच रोमांचक बन सकता है लेकिन सैम करन और आशुतोष शर्मा के इरादे कुछ और थे।
आवेश खान ने राइली रूसो और शशांक सिंह के दो बड़े विकेट लेकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन वो 19वें ओवर में जब उनकी टीम को उनसे चमत्कार की उम्मीद थी तो वो बिखर गए और सिर्फ 5 गेंदों में ही 15 रन लुटाकर अपनी टीम को मैच हरा दिया। करन और आशुतोष ने आवेश के इस ओवर में दो छक्के लगाकर अपनी टीम को आसान सी जीत दिला दी। इन दो छक्कों का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Trending
the arc & of the ground
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
Skipper Sam Curran & Ashutosh Sharma finish the job in style for @PunjabKingsIPL
Recap the match on @StarSportsIndia and @JioCinema #TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/KorF2PfPfi
इस मैच की बात करें तो राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 48(34) रन रियान पराग ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। रविचद्रंन अश्विन ने 28(19) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का जड़ा। राग और अश्विन ने चौथे विकेट के लिए 50(34) रन की साझेदारी की। राहुल चाहर, हर्षल पटेल और कप्तान सैम करन ने पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपनी झोली में डालें। एक- एक नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह ने चटकाया।
Also Read: Live Score
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने मैच को 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर और 145 रन बनाकर जीत लिया। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान करन ने बनाये। उन्होंने 41 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 38 गेंद में इस सीजन का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया। राइली रूसो ने 13 गेंद में 5 चौको की मदद से 22 रन बनाये। जितेश शर्मा ने 20 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 22 रन का योगदान दिया। करन और जितेश ने 5वें विकेट के लिए 63(46) रन जोड़े। आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए। एक विकेट ट्रेंट बोल्ट के खाते में गया।