Advertisement
Advertisement
Advertisement

अफगानिस्तान-जिम्बाब्वे के दो वनडे मैचों में बना ‘जुड़वा स्कोरकार्ड’, पहली बार देखने को मिला ऐसा गजब संयोग 

12 फरवरी, (CRICKETNMORE)। ब्रेंडन टेलर के तेज शतक की बदौलत शारजाह में रविवार को खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को 154 रनों से हरा दिया। जिम्बाब्वे द्वारा दिए गए 334 रनों के लक्ष्य का

Advertisement
Same totals and winning margin in the first two ODIs
Same totals and winning margin in the first two ODIs ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 12, 2018 • 04:40 PM

इन दोनों टीमों के बीच हुए पहले दो मैचों में पहली इनिंग में बराबर स्कोर बने। दूसरी पारी में भी विरोधी टीम ने भी एक जैसा स्कोर ही बनाया। यही नही दोनों मैचों में जीत का फासला भी एक जैसा रहा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 12, 2018 • 04:40 PM

देखें गजब संयोग

Trending

पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए इस मुकाबले में रहमत शाह ने शतक लगाया। जिसके जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे 179 रनों पर ढेर हो गई और अफगानिस्तान ने 154 रनों से जीत लिया। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे की टीम टॉल जीतकर पहले बल्लेबाजी करे उतरी और हुए 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए इस मुकाबले में ब्रेंडन टेलर ने शतक बनाया। अफगानिस्तान के साथ भी वहीं हुआ जो पहले वनडे में जिम्बाब्वे के साथ हुआ था। अफगान टीम 333 रनों के जबाव में 179 पर ही ऑलआउट हुई औऱ जिम्बाब्वे की टीम 154 रनों से मैच जीत गई। 

दोनों वनडे मैचों में गेंदबाजी में भी ऐसा ही देखने को मिला। अफगानिस्तान के लिए पहले वनडे में राशिद खान ने 4 विकेट हासिल किए थे। वहीं दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे के लिए ग्रीम क्रीमर ने 4 विकेट हासिल किया। 

Advertisement


Advertisement