वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे- टी-20 के लिए भारत की संभावित टीम, मयंक अग्रवाल होंगे टीम में शामिल !
21 नवंबर। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि दिसंबर में वेस्टइंडीज की टीम भारतीय दौरे पर आने वाली है। वेस्टइंडीज की टीम 3
21 नवंबर। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि दिसंबर में वेस्टइंडीज की टीम भारतीय दौरे पर आने वाली है।
वेस्टइंडीज की टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैच भारत के दौरे पर आकर खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वेस्टइडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा।
Trending
ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या धोनी की वापसी होती है या नहीं। इसके साथ - साथ हर किसी की नजर संजू सैमसन पर भी होगी। वैसे खबर ये भी है कि रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई सही जानकारी हाथ नहीं लगी है।
टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने खुद को साबित कर दिया है। ऐसे में एक तरफ जहां धवन शानदार फॉर्म में पिछले कुछ समय से नजर नहीं आए हैं ऐसे में ये देखना होगा कि क्या उनकी जगह मयंक ले पाएंगे। वहीं हार्दिक पांड्या पूरी तरह से ठीक नहीं हैं यानि शिवम दुबे को एक बार फिर से मौका मिल सकता है।
भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं ऐसे में उनका सिलेक्शन होना वेस्टइंडीज के खिलाफ मुश्किल है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित भारतीय वनडे टीम