सानिया मिर्जा ने कमेंटेटर संजय मांजरेकर की ट्वीटर पर लगाई क्लास ()
13 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टेनिस की दुनिया की मशहूर भारतीय महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने क्रिकेट कमेटेटर संजय मांजरेकर का ट्वीटर पर क्लास लगा दी है।
धोनी और कोहली के साथ जुड़ा है "कप्तान" के तौर पर हैरान करने वाला अजब – गजब संयोग
हुआ ये कि सानिया मिर्जा ने मंगलवार को वर्ल्ड की नंबर वन खिलाड़ी रहते हुए 80 हफ्ते का सफल तय कर पाने की शानदार कारनामें को ट्वीटर के माध्यम से अपने फैन्स के लिए शेयर किया>




