Advertisement

संजू सैमसन ने भारत के बाहर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

India vs Sri Lanka: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मंगलवार (30 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया।...

Advertisement
संजू सैमसन ने भारत के बाहर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
संजू सैमसन ने भारत के बाहर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 31, 2024 • 08:33 AM

India vs Sri Lanka: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मंगलवार (30 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। तीसरी नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सैमसन ने 4 गेंद का सामना किया औऱ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इससे पहले वाले मुकाबले में भी वह 0 पर ही आउट हुए थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 31, 2024 • 08:33 AM

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Trending

सैमसन पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जो घर से बाहर एक देश में पुरुष टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 3 बार 0 पर आउट हुए हैं। श्रीलंका की धरती पर इस फॉर्मेट में पिछली पांच पारियों में सैमसन का स्कोर क्रमश: 27, 7, 0, 0, 0 रहा है। 

एक साल में सबसे ज्यादा 0 पर आउट

बतौर भारतीय बल्लेबाज एक साल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में भी सैमसन संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। यह तीसरी बार है जब इस साल इस फॉर्मेट में वह अपना रन का खाता खोलने में नाकाम रहे। इससे पहले यूसुफ पठान, रोहित शर्मा और विराट कोहली भी यह अनचाहा कारनामा कर चुके हैं। 

गौरतलब है कि सुपर ओवर तक पहुंचे इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।  पहले बल्लेबाी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने शुभमन गिल (39), रियान पराग (26) औऱ वॉशिंगटन सुंदर (25) की पारियों की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

इसके जवाब में श्रीलंका की शुरूआत अच्छी रही औऱ पहले 3 बल्लेबाड पथुम निसांका (26), कुसल मेंडिस (43) औऱ कुसल परेरा (46) ने शानदार पारी खेली। लेकिन कोई खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। जिसके चलते श्रीलंका 8 विकेट गवाकर 137 रन तक ही पहुंच पाई औऱ मैच टाई होकर सुपर ओवर में गया। 

Advertisement

Advertisement