वेस्टइंडीज T20I सीरीज से पहले भारतीय टीम में बदलाव, संजू सैमसन को अचानक टीम में किया गया शामिल (Image Source: Twitter)
India vs West Indies T20I: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार (29 जुलाई) से शुरू होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को मैच से पहले आधिकारिक बयान जारी कर संजू को टीम में शामिल करने की पुष्टि की।
बता दें पहले संजू को सिर्फ वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ही चुना गया था।
18 सदस्यीय भारतीय टीम में अब चार विकेटकीपर हो गए हैं। संजू के अलावा ईशान किशन, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक टीम का हिस्सा हैं।