Advertisement
Advertisement
Advertisement

'इंडियन टीम ने अश्विन के कई साल बर्बाद कर दिए', क्या सकलैन मुश्ताक सच कह रहे हैं?

पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक का मानना है कि भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन का सही इस्तेमाल नहीं किया और उनके कई साल बर्बाद कर दिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav August 26, 2022 • 20:44 PM
Cricket Image for 'इंडियन टीम ने अश्विन के कई साल बर्बाद कर दिए', क्या सकलैन मुश्ताक सच कह रहे हैं?
Cricket Image for 'इंडियन टीम ने अश्विन के कई साल बर्बाद कर दिए', क्या सकलैन मुश्ताक सच कह रहे हैं? (Image Source: Google)
Advertisement

ऐसा लग रहा है कि रविचंद्रन अश्विन पिछले साल की ही तरह इस बार भी टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप खेल जाएंगे। इस समय अश्विन भारत की एशिया कप की टीम का भी हिस्सा हैं लेकिन वो प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला रोहित एंड कंपनी को ही करना होगा। हालांकि, इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक ने कहा ​है कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया के व्हाइट बॉल सेटअप से कभी नहीं हटाया जाना चाहिए था।

अश्विन को भारत की व्हाइट बॉल टीम में वापसी करने के लिए चार साल लंबा इंतजार करना पड़ा था। उन्हें 2021 टी 20 विश्व कप की टीम में चुना गया था और वो तब से टीम से अंदर और बाहर होते रहे हैं लेकिन एक बार फिर वो टीम के अहम सदस्य बनते दिख रहे हैं। खुद एक पूर्व ऑफ स्पिनर होने के नाते, 45 वर्षीय मुश्ताक को लगता है कि भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने अनुभवी ऑफ स्पिनर के कई सालों को 'बर्बाद' किया है।

Trending


स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत के दौरान मुश्ताक ने कहा, "मुझे अश्विन के लिए खेद है क्योंकि मुझे समझ में नहीं आता कि उन्होंने उसे सफेद गेंद वाली क्रिकेट से क्यों हटाया। उन्होंने उसके साल बर्बाद कर दिए। वो एक पूरा पैकेज है क्योंकि वो बल्लेबाजी भी कर सकता है। दो तरह के क्रिकेटर होते हैं, जो इकॉनमी बनाए रखते हैं और दूसरे जो विकेटों के लिए जाल बिछा सकते हैं। मुझे लगता है कि अश्विन दोनों की भूमिका निभा सकते हैं।"

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

आगे बोलते हुए इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "अश्विन को बाहर करना भारतीय टीम के साथ-साथ खिलाड़ी के लिए भी अनुचित था। लेकिन मुझे लगता है कि कोच राहुल और कप्तान रोहित ने उन्हें वापस टीम में लाने में अपनी भूमिका निभाई होगी और ये एक शानदार रणनीति है।" अश्विन की वापसी कितनी सफल होगी ये तो आने वाले वक्त में पता चल ही जाएगा लेकिन क्या वाकई अश्विन के कुछ साल बर्बाद किए गए हैं। इस सवाल का जवाब आप लोग कमेंट्स में जरूर दीजिएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement