सरफराज खान ने 286 गेंदों में नाबाद 222 रन ठोककर रचा इतिहास, कमाल रिकॉर्ड बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने
Sarfaraz Khan Irani Cup: रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रही ईरानी कप के मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच
Sarfaraz Khan Irani Cup: रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रही ईरानी कप के मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। सरफराज पहली पारी में 286 गेंदों में 222 बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उन्होंने 25 चौके और 4 छक्के जड़े।
सरफराज ईरानी कप में मुंबई के खेलते हुए दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड रामनाथ पारकर के नाम दर्ज था, जिन्होंने 1972 में नाबाद 194 रन बनाए थे।
Trending
इसके अलावा वह 11वें खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है। गुंडप्पा विश्वनाथ (1974-75) पीएच शर्मा (1977-78) सुरेंद्र अमरनाथ (1980-81), पीके आमरे (1990-91), रवि शास्त्री (1990-91) युवराज सिंह (2010-11) मुरली विजय (2012-13), ऋद्धिमान साहा (2016-17), वसीम जाफर (2017-18) और यशस्वी जयसवाल (2022-23) ने ही उनसे पहले यह मुकाम हासिल किया था।
Players to score double centuries in Irani Cup :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) October 3, 2024
GR Viswanath 1974-75
PH Sharma 1977-78
S Amarnath 1980-81
PK Amre 1990-91
RJ Shastri 1990-91
Yuvraj Singh 2010-11
Murali Vijay 2012-13
WP Saha 2016-17
Wasim Jaffer 2017-18
YB Jaiswal 2022-23
Sarfaraz Khan (yesterday)#IraniCup
बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई दो टेस्ट मैच की सीरीज में सरफराज भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें दोनों ही मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला और दूसरे टेस्ट के दौरान उन्हें ईरानी ट्रॉफी खेलने के लिए टीम से रिलीज किया गया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सरफराज के दोहरे शतक के दम पर मुंबई ने इस मुकाबले की पहली पारी में 537 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें उन्के अलावा कप्तान अंजिक्य रहाणे ने 234 गेंदों में 97 रन और तनुश कोटियन े 124 गेंदों में 64 रन की पारी खेली। रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए मुकेश कुमार ने 5 विकेट, यश दयाल और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट, सारंश जैन ने 1 विकेट लिया।