23 जनवरी। मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ ग्रुप बी के रणजी ट्रॉफी मुकाबले के आखिरी दिन तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव की नाबाद दोहरे शतक के दम पर उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 625 रन बनाकर पारी घोषित कर थी। इसके जवाब में सरफराज की पारी के दम पर 73 रन की बढ़त हासिल करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 688 रन बना डाले। हालांकि मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका।
सऱफराज खान के शानदार परफॉर्मेंस को देखकर उनके पिता नौशाद खान काफी खुश हैं। सऱफराज खान के पिता नौशाद खान ने CRICKETNMORE के रिपोर्टर विशाल भगत से बात की। नौशाद खान ने कहा कि बेटे के तिहरे शतक से मैं बेहद खुश हैं। इस तिहरे शतक का श्रेय खुद सरफराज को जाता है।
#SarfarazKhan Father #NaushadKhan reaction on triple century. pic.twitter.com/nPaoHHQYhu
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) January 23, 2020