Sarfaraz Khan Century: 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान ने एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाया है। विजय हजारे ट्रॉफी में बुधवार (23 नवंबर) को मुंबई बनाम रेलवेज के बीच खेले गए मुकाबले में सरफराज खान ने 94 गेंदों पर 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और 124.47 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान सरफराज के बैट से 10 चौके और 5 छक्के निकले यानी अपनी पारी के दौरान महज़ 15 गेंदों में सरफराज ने 70 रन ठोके।
सरफराज की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई ने रेलवेज के द्वारा सेट किया गया 338 रनों का विशाल लक्ष्य 48.3 ओवर में प्राप्त कर लिया। सरफराज के अलावा मुंबई के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 82 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली। स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉट ने भी 51 रन बनाए, लेकिन वह कर्ण शर्मा की गेंद पर शिकार बने। बता दें कि सरफराज खान और पृथ्वी शॉ इन दोनों ही खिलाड़ियों को इंडियन सेलेक्टर्स अच्छा प्रदर्शन के बावजूद इंडियन स्क्वाड में मौका नहीं दे रहे हैं।
