Cricket Image for MCG ऑनर बोर्ड पर छपा स्कॉट बोलैंड का नाम, ट्विट कर दी बधाई (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का नाम बुधवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) ऑनर बोर्ड पर आ गया। साथ ही वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में भी शामिल हो गए। एमसीजी ने बुधवार को ऑनर बोर्ड पर बोलैंड के नाम की तस्वीरें पोस्ट कीं और ट्वीट किया, 'इतिहास की किताबों में बोलैंड ने अपना नाम दर्ज कर लिया है।'
32 वर्षीय बोलैंड ने दूसरी पारी में सिर्फ सात रन देकर छह विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड की टीम 68 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया तीसरा एशेज टेस्ट एक पारी और 14 रनों से जीत गया।
Into the history books. @sboland24 makes the MCG Honour Board. pic.twitter.com/Cz3uUQ1z7T
— Melbourne Cricket Ground (@MCG) December 29, 2021
1904 के बाद से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इंग्लैंड का यह सबसे कम स्कोर है।