देखिए कैसे अपने दोस्त मयंक अग्रवाल को टेस्ट कैप मिलता देख खुशी से झुम उठे केएल राहुल, गले से लगा लिया
26 दिसंबर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पदार्पण करने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के नाम रहा। चेतेश्वर पुजारा ने भी अपने हाथ...
मयंक अग्रवाल ने आखिरकार डेब्यू कर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज कर लिया है। मयंक अग्रवाल को केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल और केएल राहुल काफी अच्छे दोस्त है। मेलबर्न टेस्ट शुरू होने से पहले जब मयंक अग्रवाल को टेस्ट कैप दिया गया तो केएल राहुल दौड़कर अपने दोस्त को गले लगाते हुए दिखाई दिए। केएल राहुल ने ट्विट कर मयंक अग्रवाल को बधाई दी है। स्कोरकार्ड
Trending
दोनों की गले लगते हुए फोटो ने सोशल साइट्स पर काफी सुर्खियां बटोरी है। आपको बता दें कि साल 2014 में मयंक अग्रवाल के दोस्त केएल राहुल ने भी मेलबर्न में ही खेलकर टेस्ट में डेब्यू किया था।
Seeing my Best Friend getting his cap and debuting for the Country makes me so Happy and Proud today.
Upwards and Onwards my brother, you’re just getting started Monkus. @mayankcricket
#295