देखिए कैसे अपने दोस्त मयंक अग्रवाल को टेस्ट कैप मिलता देख खुशी से झुम उठे केएल राहुल, गले से लगा लिय (Twitter)
26 दिसंबर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पदार्पण करने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के नाम रहा। चेतेश्वर पुजारा ने भी अपने हाथ दिखाए। स्कोरकार्ड
इन दोनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 89 ओवरों में दो विकेट खोकर 215 रन बनाए। बुधवार को दिन का खेल खत्म होने पर पुजारा 66 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके साथ कप्तान विराट कोहली 47 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
मयंक अग्रवाल ने आखिरकार डेब्यू कर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज कर लिया है। मयंक अग्रवाल को केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया है।