Advertisement

भारत के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार: सैमी

मुंबई, 30 मार्च | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान डैरेन सैमी ने बुधवार को कहा है कि उनकी टीम भारत की कड़ी चुनौती से निपटने को तैयार है। उन्होंने कहा कि टी-20 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला में उनकी टीम विजयी

Advertisement
भारत के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार: सैमी
भारत के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार: सैमी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 30, 2016 • 09:44 PM

मुंबई, 30 मार्च | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान डैरेन सैमी ने बुधवार को कहा है कि उनकी टीम भारत की कड़ी चुनौती से निपटने को तैयार है। उन्होंने कहा कि टी-20 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला में उनकी टीम विजयी बन कर फाइनल में पहुंचेगी। मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबला होगा।

2012 टी-20 विजेता वेस्टइंडीज ने लगातार तीन मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। हालांकि अपने अंतिम ग्रुप मैच में उसे आफगानिस्तान भारी शिकस्त मिली। लेकिन गुरुवार को करो या मरो मुकाबला में सैमी के नेतृत्व में वेस्टइंडीज टीम की नई शुरुआत होगी।

जहां तक भारत का सवाल है तो विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने अभी तक के चार मैचों में 184 रन बनाए हैं। सेमीफइनल मुकाबला से पहले सैमी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "विराट से कोई कुछ छीनने नहीं जा रहा है। वह एक शानदार खिलाड़ी है। हम उन्हीं बातों पर ध्यान केंद्रित करते हैं जो ड्रेसिंग रूम में कर सकते थे। जैसा कि हमने अभी तक प्रतियोगिता में किया है और विजयी रहे हैं। जब हमने नहीं किया तो मैच हार गए हैं। अगर हमने अपनी रणनीति को सही तरीके से लागू किया तो हम मैच जीत सकते हैं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 30, 2016 • 09:44 PM

सैमी ने कहा, "यह वेस्टइंडीज के 15 खिलाड़ियों और भारत के करोड़ों लोगों के बीच का मैच होने जा रहा है।। यह चुनौतीपूर्ण है और हम इसके लिए तैयार हैं। हम जानते हैं कि भारत को उनके घर में हराना हमेशा मुश्किल होता है। लेकिन हमारे ड्रेसिंग रूम में मुख्य ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि हम कितना अच्छा करते हैं।"

सैमी ने कहा कि उनकी टीम को विश्व कप से पहले उनकी टीम को नजरअंदाज किया गया। लेकिन टीम की उड़ान रंग लाई है और वह दूसरी बार विश्व कप का खिताब हासिल करने से सिर्फ दो कदम दूर है।

उन्होंने कहा, "टूर्नामेंट से पहले हमारी टी-20 टीम को ज्यादा सम्मान नहीं मिला था। हमारी टीम के बारे में काफी कुछ कहा गया जिससे टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे के करीब आए। मैंने पहले भी कहा है कि हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो 30 के दशक में हैं। टूर्नामेंट में आने से पहले हमलोगों ने एक साल में एक भी टी-20 मैच नहीं खेला था। हम सोचते है कि विश्व और हमारे बीच का मुकाबला है। इसे बताने के लिए कल (गुरुवार) से बड़ा कोई दिन नहीं होगा। मुझे नहीं लगता कि हमारे साथ एक भी भारतीय प्रशंसक होगा।"

वेस्टइंडीज टीम के कप्तान ने कहा, "महेन्द्र सिंह धौनी अच्छे कप्तान हैं। अगर आप दोनों टीमों को देखेंगे तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने का अनुभव है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो विश्व भर में खेल रहे हैं।

Trending

हमारे पास क्रिस गेल हैं जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी हैं। उनके रिकार्ड खुद उनके शानदार खेल की गवाही देते हैं। भारत के पास विराट कोहली, सुरेश रैना और धौैनी जैसे खिलाड़ी हैं तो वहीं हमारे पास भी कई मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं।"

वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम ने फरवरी में 50 ओवरों के विश्व कप में भारत को हराया था। सैमी को उम्मीद है कि उनकी टीम और महिला टीम युवा खिलाड़ियों की सफलता को दोहर सकती है और इस साल को उनके देशवासियों के लिए यादगार बना देगी।।

सैमी ने कहा, "वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम ने पहले विश्व कप अपने नाम किया। अब पुरुष और महिला टीम भी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। अगर दोनों टीमें मुकाबला जीत जाती हैं तो हमारे पास तीन खिताब होंगे और यह साल वेस्टइंडीज के लिए भाग्यशाली होगा।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement