WATCH:शादाब खान ने डाइव मारकर हवा में पकड़ा हैरतअंगेज कैच, खतरनाक मार्क चैपमैन की पारी का किया The End
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan Catch) ने गुरुवार (25 अप्रैल) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशऩल मुकाबले में हैरतअंगेज कैच लपका। पारी के 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर न्यूजीलैंड के...
शादाब खान जो वहां फील्डिंग कर रहे थे, उन्होंने एक दम सही समय पर अपने बाईं तरफ डाइव मारा और हवा में रहते हुए हैरतअंगेज कैच पकड़ा। चैपमैन 9 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पाकिस्तान के लिए चैपमैन का विकेट काफी अहम था क्योंकि उन्होंने तीसरे टी-20 में तूफानी पारी खेलकर न्यूजीलैंड को जिताया था।
SHADAB PULLS OFF A STUNNING CATCH
Iftikhar gets his first of the night as the dangerous Chapman departs #PAKvNZ | #AaTenuMatchDikhawan pic.twitter.com/uu1ixYn5TaTrending
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 25, 2024
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में 4 रन से जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज रॉबिन्सन टॉप स्कोरर रहे और 36 गेदों में 51 रन की पारी खेली। इसके अलावा डीन फॉक्सक्रॉफ्ट ने 34 रन, टॉम ब्लंडेल ने 28 रन और कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 27 रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने 3 विकेट, मोहम्मद आमिर, जमान खान, उसामा मीर और इफ्तिखार अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में पाकिस्तान 8 विकेट गवाकर 174 रन ही बना सके। मेजबान टीम के लिए फखर जमान ने 45 गेंदों में 61 रन बनाए। इसके अलावा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इमाद वसीम ने 11 गेंदों में नाबाद 22 रन की धमाकेदार पारी खेली लेकिन टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके।
Also Read: Live Score
न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओ'रूर्के ने 3 विकेट, बेन सियर्स ने 3 विकेट, माइकल ब्रेसवेल और जेम्स नीशम ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।