PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने चौथे T20I में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में बनाई बढ़त, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
Pakistan vs New Zealand 4th T20I: टिम रॉबिन्सन (Tim Robinson) के अर्धशतक और विलियम ओ'रूर्के (William Orourke) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल में...
Pakistan vs New Zealand 4th T20I: टिम रॉबिन्सन (Tim Robinson) के अर्धशतक और विलियम ओ'रूर्के (William Orourke) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को 4 रन से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज रॉबिन्सन टॉप स्कोरर रहे और 36 गेदों में 51 रन की पारी खेली। इसके अलावा डीन फॉक्सक्रॉफ्ट ने 34 रन, टॉम ब्लंडेल ने 28 रन और कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 27 रन बनाए।
Trending
पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने 3 विकेट, मोहम्मद आमिर, जमान खान, उसामा मीर और इफ्तिखार अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Pakistan has now LOST 8 of their 10 completed T20Is against NZ.
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) April 25, 2024
At one time, we were leading NZ 20 wins to 11 losses and now it is down to 22 wins and 19 losses from 41 completed games.#PAKvNZ
इसके जवाब में पाकिस्तान 8 विकेट गवाकर 174 रन ही बना सके। मेजबान टीम के लिए फखर जमान ने 45 गेंदों में 61 रन बनाए। इसके अलावा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इमाद वसीम ने 11 गेंदों में नाबाद 22 रन की धमाकेदार पारी खेली लेकिन टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके।
न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओ'रूर्के ने 3 विकेट, बेन सियर्स ने 3 विकेट, माइकल ब्रेसवेल और जेम्स नीशम ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
Also Read: Live Score
सीरीज का पांचवां और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला शनिवार (27 अप्रैल) को लाहौर में ही खेला जाएगा।