Advertisement

पाकिस्तान की दूसरे टेस्ट में जीत से भारत को हुआ फायदा, शाहीन अफरीदी ने लिए 10 विकेट

तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (4/43) की शानदार गेंदबाजी के बदौलत पाकिस्तान ने यहां सबिना पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवे दिन वेस्टइंडीज को 109 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। पाकिस्तान ने

Advertisement
Cricket Image for पाकिस्तान की दूसरे टेस्ट में जीत से भारत को हुआ फायदा, शाहीन अफरीदी ने लिए 10 विके
Cricket Image for पाकिस्तान की दूसरे टेस्ट में जीत से भारत को हुआ फायदा, शाहीन अफरीदी ने लिए 10 विके (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Aug 25, 2021 • 01:36 PM

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोस्टन चेज को हसन ने अपना दूसरा शिकार बना लिया और विरोधी टीम को मुसीबत में डाल दिया।

IANS News
By IANS News
August 25, 2021 • 01:36 PM

क्रीज पर मौजूद कप्तान क्रेग ब्रैथवेट का साथ देने आए जर्मेन ब्लैकवुड ने खेल को आगे बढ़ाते हुए टीम के स्कोर को तीन अंको तक पहुंचाया, पर वह भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और स्पिन गेंदबाज नोउमन के फिरकी में फंस गए।

Trending

कप्तान ब्रैथवेट एक तरफ से पारी को आगे बढ़ा रहे थे पर उनका साथ देने के लिए कोई बल्लेबाज नहीं था। कप्तान भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और नोउमन की गेंद पर 39 रन बना कर आउट हो गए।

काइल मायेर्स जो 32 रन बना कर खेल रहे थे उन्हें अफरीदी ने आउट कर विरोधी टीम को संभलने का मौका नहीं दिया। बारिश ने खेल के बीच में खलल जरुर डाली और अंपायर्स ने टी ब्रेक जल्दी घोषित किया।

टी ब्रेक के बाद क्रीज पर मौजूद होल्डर को नोउमन ने आउट कर दिया। अफरीदी एक बार और गेंदबाजी करने आए और केमार रोच जो सात रन बना कर खेल रहे थे और जोशुआ डा सिल्वा जो 15 रन बना कर खेल रहे थे, उन्हें आउट कर टीम को जीत की राह पर ले गए।

इसी मैदान पर हुए पहले टेस्ट मुकाबले को विंडीज ने एक विकेट से जीता था।
 

Advertisement


Advertisement