Advertisement

VIDEO: ब्रैथवेट के जाल में फंसे अजहर अली, 37.9 mph की 'मून बॉल' पर हुए आउट

WI vs PAK: किंग्सटन के सबीना पार्क में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच पाकिस्तान के नाम रहा। वेस्टइंडीज के कप्तान ने 37.9 मील प्रति घंटे की मून बॉल से अजहर अली का शिकार किया था।

Advertisement
Cricket Image for Kraigg Brathwaite Dismiss Azhar Ali With Moon Ball
Cricket Image for Kraigg Brathwaite Dismiss Azhar Ali With Moon Ball (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 25, 2021 • 01:15 PM

WI vs PAK: किंग्सटन के सबीना पार्क में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच पाकिस्तान के नाम रहा। पाकिस्तानी टीम ने दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन वेस्टइंडीज की टीम को 109 रनों से शिकस्त देकर सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराने में सफलता प्राप्त की। इस मैच के दौरान कई मजेदार पल हुए वहीं क्रेग ब्रैथवेट ने 37.9 मील प्रति घंटे की बेहद आसान बॉल से अजहर अली का विकेट लिया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 25, 2021 • 01:15 PM

क्रेग ब्रैथवेट द्वारा फेंकी गई यह गेंद मून बॉल थी जिसे खिलाड़ी आंख बंद करके भी आसानी से खेल सकता था लेकिन अजहर अली ब्रैथवेट की आसान सी गेंद पर निपट गए। स्वीप खेलते हुए अजहर अली ने अपना विकेट गंवाया था। यह घटना पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर के दौरान हुई थी। 

Trending

विकेट लेने के बाद वेस्टइंडीज टीम के कप्तान का रिएक्शन देखने लायक था। अजहर अली दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे और एक के बाद एक कई करारे शॉट लगाकर गेंदबाजों के सामने मुश्किलें पैदा कर रहे थे। आउट होने से पहले अजहर अलनी ने 29 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली थी।

वहीं अगर इस टेस्ट सीरीज की बात करें तो वेस्टइंडीज ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच इसी मैदान पर 1 विकेट से जीता था। दूसरे टेस्ट मैच के हीरो पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी रहे जिन्होंने मैच में 10 विकेट अपने नाम किए थे। शाहीन अफरीदी को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था वहीं वो 'मैन ऑफ द सीरीज' भी रहे थे।

Advertisement

Advertisement