Advertisement

शाकिब अल हसन हुए वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद इस कारण टूर्नामेंट में सफर खत्म

बांग्लादेश के कप्तान और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट के कारण वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। 6 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में खेले गए लीग

Advertisement
Shakib Al Hasan ruled out of World Cup 2023 due to a fracture
Shakib Al Hasan ruled out of World Cup 2023 due to a fracture (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 07, 2023 • 03:01 PM

बांग्लादेश के कप्तान और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट के कारण वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। 6 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में खेले गए लीग स्टेड के मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान शाकिब को यह चोट लगी थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 07, 2023 • 03:01 PM

मैच के बाद हुए एक्स-रे के बाद उनकी उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। जिसके चलते वह बांग्लादेश का टूर्नामेंट में आखिरी मैच नहीं खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 नवंबर को पुणे में बांग्लादेश को अपना आखिरी मैच खेलना है। 

Trending

टीम फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने ने कहा, “ शाकिब को अपनी पारी की शुरूआत में तर्जनी उंगली पर चोट लगी थी लेकिन उन्होंने दर्द की दवा लेकर बल्लेबाजी जारी रखी। उन्हें ठीक होने में तीन से चार हफ्ते लगेंगे। वह रिहैब के लिए आज (7 नवंबर) बांग्लादेश रवाना होंगे। ”

शाकिब ने श्रीलंका के खिलाफ 65 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 82 रन की विजयी पारी खेली थी। जिससे बांग्लादेश ने 3 विकेट से जीत हासिल की। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 57 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। 

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि बांग्लादेश पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। अब तक आठ मुकाबलों में से सिर्फ दो में जीत मिली है। 

Advertisement

Advertisement