शमर जोसेफ ने डेब्यू पर 85 साल पुराने अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की, बल्लेबाजी में भी रच डाला इतिहास
Australia vs West Indies 1st Test: वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ को एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट में डेब्यू किया और अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। बुधवार (17...
वेस्टइंडीज टेस्ट इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
शमर ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट हासिल किया है। इससे पहले साल 1939 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करते हुए टायरेल जॉनसन ने पहली गेंद पर वाल्टर कीटन को आउट किया था।
Trending
West Indies players to take a wicket off the first ball of their Test career :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) January 17, 2024
Tyrell Johnson v ENG, 1939
(dismissed Walter Keeton )
Shamar Joseph v AUS, today
(dismissed Steve Smith )#AUSvsWI
बल्लेबाजी में भी किया कमाल
नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने उतरे शमर ने 41 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 36 रन की शानदार पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू पर नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले देवेंद्र बिशू ने 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए 67 गेंदों में 24 रन बनाए थे।
SHAMAR JOSEPH WITH HIS FIRST BALL IN TEST CRICKET!
— 7Cricket (@7Cricket) January 17, 2024
And it's Steve Smith who's the wicket! #AUSvWI pic.twitter.com/QpV0Aak1Dd
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने किर्क मैकेंजी (50) और शमर जोसेफ (36) की पारियों के दम पर पहली पारी में 188 रन बनाए। इसके जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी भी 129 रन पीछे हैं। पहले दिन वेस्टइंडीज के लिए दोनों विकेट शमर ने ही हासिल किए।