Advertisement
Advertisement
Advertisement

भुवनेश्वर कुमार ने कहा,वर्ल्ड कप में शमी, बुमराह और मेरा रोल अहम

कार्डिफ, 29 मई (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में जाने से पहले ही भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को लेकर काफी चर्चा होती आ रही है, लेकिन इसी आक्रमण का अहम हिस्सा भुवनेश्वर इसे लेकर दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं।...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 29, 2019 • 22:26 PM
Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar (© IANS)
Advertisement

कार्डिफ, 29 मई (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में जाने से पहले ही भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को लेकर काफी चर्चा होती आ रही है, लेकिन इसी आक्रमण का अहम हिस्सा भुवनेश्वर इसे लेकर दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं। भुवनेश्वर ने कहा कि वह जानते हैं कि तेज गेंदबाजी आक्रमण से क्या उम्मीदें हैं।

भुवनेश्वर ने कहा कि मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और वो खुद उनसे लगाई गई उम्मीदों से भलीभांति वाकिफ हैं और इसलिए अपनी ताकत के हिसाब से खेलने पर पूरा ध्यान देंगे। 

Trending


उन्होंने कहा, "हम सभी जानते हैं कि इंग्लैंड की स्थितियां तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती हैं। इसलिए हमारा रोल अहम होगा। हम तीनों जानते हैं कि हमारी मजबूती क्या है और हमें ऐसा क्या करना है जिससे भारतीय टीम को मदद मिले।"

उन्होंने कहा, "हम तीनों एक दूसरे का अनुभव बांटते रहते हैं जिससे हमें मदद मिलती है। अगर गेंद स्विंग होती है तो इससे सभी को मदद मिलेगी, लेकिन हमें देखना होगा कि स्थितियां कैसी होती हैं। अगर यह स्थितियां हमारे पक्ष में होती हैं तो यह गेंदबाजों के लिए अच्छी बात होगी।"


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement