Advertisement
Advertisement
Advertisement

1st टेस्ट: भारतीय गेंदबाजों का जलवा,बांग्लादेश के 7 बल्लेबाज लौटे पवेलियन

इंदौर, 14 नवंबर | भारतीय गेंदबाजों ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को अभी तक उल्टा साबित किया है। टॉस अलावा

Advertisement
Mohammed Shami
Mohammed Shami (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 14, 2019 • 02:40 PM

शमी ने पहले सैट बल्लेबाज मुश्फीकुर रहीम (43) को बोल्ड किया और फिर अगली ही गेंद पर मेहेदी हसन मिराज को एलबीडब्ल्यू कराए। यह दोनों विकेट 140 के कुल स्कोर पर ही गिर। रहीम ने संघर्ष करते हुए 105 गेंदों का सामना किया और चार चौकों सहित एक छक्का लगाया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 14, 2019 • 02:40 PM

रहीम अभी तक टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे हैं लेकिन इसमें विराट कोहली का योगदान रहा है जिन्होंने पहले सत्र में रहीम का कैच छोड़ दिया था। पहले सत्र में अजिंक्य रहाणे ने मोमिनुल हक का कैच भी छोड़ा था लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे सत्र में मोमिनल को बोल्ड कर बांग्लादेश को 99 के कुल स्कोर पर चौथा झटका दिया। उन्होंने रहीम के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की।

Trending

इसी के साथ अश्विन भारतीय जमीन पर सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बन गए। उनसे आगे अनिल कुंबले और हरभजन सिंह हैं।

अश्विन ने इसके बाद महामुदुल्लाह का भी विकेट लिया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 10 रन बनाए। उनका विकेट 115 रनों पर गिरा।

अभी तक भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है। शुरुआत में बांग्लादेश के बल्लेबाजों को ईशांत शर्मा और उमेश यादव की गेंदों को समझने में ही मुश्किल हो रही थी। तीन ओवर तक बांग्लादेश का खाता भी नहीं खुला था।

इसी जद्दोजहद में यादव ने कायेस को पहली स्लिप पर रहाणे के हाथों कैच करा भारत को पहली सफलता दिलाई। कायेस ने 18 गेंदों छह रन बनाए और वह टीम के 12 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए।

ईशांत ने भी अगले ओवर में अपनी मेहनत को सार्थक किया। उन्होंने शादमान को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। इस समय भी टीम का स्कोर 12 था और शादमान भी छह रन बनाकर पवेलियन लौट रहे थे।

कप्तान मोमिनुल और मोहम्मद मिथुन ने की जोड़ी के सामने टीम को खराब शुरुआत से बाहर निकालने की जिम्मेदारी थी, लेकिन यह जोड़ी सिर्फ 19 रन ही जोड़ सकी। विराट कोहली ने गेंदबाजी में बदलाव किया और शमी ने 31 के कुल स्कोर पर मोहम्मद मिथुन को आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया। मिथुन ने 36 गेंदों पर 12 रन बनाए।

Advertisement


Advertisement