इंदौर, 14 नवंबर | भारतीय गेंदबाजों ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को अभी तक उल्टा साबित किया है। टॉस अलावा बांग्लादेश के लिए एक अच्छी बात यह भी रही कि भारतीय खिलाड़ियों ने उसके बल्लेबाजों के कुछ कैच टपकाए। बावजूद इसके भारत ने पहले दिन गुरुवार के दूसरे सत्र का खेल ख्तम होने तक बांग्लादेश के साथ विकेट 140 रनों पर ही टपका दिए हैं।
मोहम्मद शमी ने दूसरे सत्र के आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लिए।
शमी ने पहले सैट बल्लेबाज मुश्फीकुर रहीम (43) को बोल्ड किया और फिर अगली ही गेंद पर मेहेदी हसन मिराज को एलबीडब्ल्यू कराए। यह दोनों विकेट 140 के कुल स्कोर पर ही गिर। रहीम ने संघर्ष करते हुए 105 गेंदों का सामना किया और चार चौकों सहित एक छक्का लगाया।