शेन वॉटसन बने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, एरॉन फिंच को मिली ये जिम्मेदारी
मेलबर्न, 12 नवंबर | पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) का अध्यक्ष बनाया गया है। यह फैसला बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में लिया गया। वॉटसन अब 10 सदस्यी बोर्ड की...
नए स्ट्रग्चर में अध्यक्ष और चेयरमैन दो अलग-अलग पद हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ग्रेह डायेर को एसीए का चेयरमैन बनाया गया है। कई बड़े खिलाड़ियों को भी डायरेर्क्सश नियुक्त किया गया है इनमें एरॉन फिंच, एलिसा हिली और मोइसेस हेनरिक्स के नाम शामिल हैं।
वॉटसन ने हाल ही में एक नई नीति को लाने की बात कही थी जिसके कारण उनको कई लोगों ने सराहा था। यह नीति थी महिला खिलाड़ियों के पेरेंटल नीति की।
Trending
उन्होंने कहा, "यह नीति ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों को समर्थन करेगी और उन्हें विश्वास दिलाएगी कि क्रिकेट आस्टेलिया आपको और आपके परिवार दोनों का समर्थन करती है और आने वाली लड़कियों को, जो यह खेल पसंद करती हैं, उन्हें यह एक करियर का विकल्प प्रदान करेगी।"
वॉटसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और वह अब अलग-अलग देशों की टी-20 लीगों में खेल रहे हैं।