Ajinkya Rahane (IANS)
इंदौर, 12 नवंबर | भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि अगर वह टेस्ट में लगातार रन करते रहे तो वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं। रहाणे ने अपना अंतिम वनडे मैच फरवरी-2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर खेला था।भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं जिसकी शुरुआत गुरुवार से हो रही है।
रहाणे ने यहां मंगलवार को कहा, "मुझे बस टेस्ट में अच्छा करने की जरूरत है। मुझे लगातार रन करने हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं वनडे टीम में वापसी कर सकता हूं।"
उन्होंने कहा, "यह सिर्फ अपने आप पर विश्वास करने और आत्मविश्वास रखने की बात है। मुझे वर्तमान में बने रहने से मदद करेगी। मैं अगर टेस्ट में रन कर सका तो मैं निश्चित तौर पर वनडे में वापसी कर सकता हूं।"