शिवम दुबे ने बना दिया कमाल रिकॉर्ड, 2 मैच में ही की युवराज सिंह औऱ विराट कोहली की बराबरी
शिवम दुबे (Shivam Dube) ने रविवार (14 जनवरी) को अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में अपने ऑलराउंडर ने खास रिकॉर्ड बना दिया। दुबे ने पहले गेंदबाजी में 1 विकेट हासिल किया,फिर...
दुबे ने मोहाली में हुए पहले मैच में 40 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए थे और 1 विकेट हासिल किया था।
भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार एक मैच पचास या उससे ज्यादा रन की पारी और एक विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने युवराज सिंह और विराट कोहली की बराबरी की है। युवराज ने तीन बार और कोहली ने दो बार यह कारनामा किया है।
Trending
50 runs + 1 wicket for India in a T20I match
Yuvraj v NZ (2009)
Yuvraj v SL (2009)
Kohli v PAK (2012)
Yuvraj v PAK (2012)
Kohli v WI (2016)
Hardik v ENG (2022)
Axar v SL (2023)
Washington v NZ (2023)
Tilak v BAN (2023)
Dube v AFG (2024)
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अफगानिस्तान ने गुलाबदीन नईब (57) के अर्धशतक के दम पर अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 172 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 15.4 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिस कर ली। दुबे के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंदों में 68 रन की तूफानी पारी खेली।