आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में 3 विकेट से हरा दिया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से कप्तान सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 143 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सिकंदर रज़ा ने बनाये। उन्होंने 42 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज तिनशे कामुनहुकामवे ने 18 गेंद का सामना करते हुए 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट महीश तीक्ष्णा और कप्तान वानिंदु हसरंगा अपने नाम करने में कामयाब रहे। दुष्मंथा चमीरा ने एक विकेट अपनी झोली में डाला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने मैच को 20 ओवर में 7 विकेट खोकर और 144 रन बनाकर जीत लिया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज के बल्ले से निकले। उन्होंने 38 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। दासुन शनाका ने 18 गेंद में 4 चौको की मदद से 26* रन बनाये। कुसल मेंडिस ने 17(15) और कुसल परेरा ने 17(13) रनों योगदान दिया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट सिकंदर रज़ा को मिले। ब्लेसिंग मुज़ारबानी के खाते में 2 विकेट गए। एक-एक विकेट वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा रिचर्ड नगारवा को मिला।